हिंदपीढ़ी में ख्वाजा ग़रीब नवाज़ कांफ्रेंस का आयोजन

 



हिंदपीढ़ी में ख्वाजा ग़रीब नवाज़ कांफ्रेंस का आयोजन

ख्वाजा गरीब नवाज ने हिन्दुस्तान में मोहब्बत का पैगाम दिया: असदकी 



रांची: जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस हिंदपीढ़ी रांची में आयोजित किया गया। इस कांफ्रेंस में अरमई शरीफ खानकाह चिश्तिया असदकिया के  सज्जादानशी सैयद शाह अतहरउद्दीन अशदकी, हजरत अल्लामा सैयद सैफउद्दीन असदकी चिश्ती मुख्य वक्ता थे। कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज ने पूरे हिंदुस्तान में मोहब्बत का पैगाम दिया। हमें शिक्षा जागरूकता अभियान को घर घर तक पहुंचाना हमसब का फर्ज है। इस्लाम को मानने वालों में नशाखोरी खत्म करना, दहेज का जो चलन समाज में फैली है उसे पूरी तरह से खत्म करना, इंसानियत का पैगाम लोगों के बीच में पहुंचाना समय की जरूरत है। अभी के वक्त में हर लोग को एक दूसरे से मिलकर प्यार और मोहब्बत के साथ रहना वक्त की मांग है। वहीं झामुमो नेता और दर्जनों पंचायत के अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ कांफ्रेंस का उद्देश्य समाज में फैली बुराइयों को खत्म करना, नौजवानों को शिक्षा से जोड़ना है। 

इस लिए हमारे गार्जियन एम सईद शिक्षा और स्वास्थ पर कार्य करते हैं। उनका मानना है कि इस तरह के जलसा, कांफ्रेंस भी जरूरी है ताकि समाज में जागरूकता पैदा हो सके। इस मौके पर हाफिज नूर आलम, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर रहमान,  सरपरस्त मोहम्मद आफताब आलम, अध्यक्ष मो फिरोज असदकी, सचिव खुशयावर असदकी, खजांची मो अमजद असदकी, मो नसीम, मो निहाल, मो शम्स तबरेज, मो एजाज ,मो अमजद, मो परवेज, मो अशफाक, मो लईक ,मो कलाम, हाजी सलीम गुमला ,गुलाम ख्वाजा, मोइनुद्दीन ,फिरदौस आलम ,मो सद्दाम, एन फरीदी समेत कई लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image