अंजुमन इस्लामिया ने लड़कियों की मदरसा में बैग, कॉपी, कलम,बांटे

 


अंजुमन इस्लामिया रांची ग्रामीण ने बुडिबागी गांव के लड़कियों की मदरसा में बैग कॉपी कलम बांटे

जामिया उम्मे हनी लिलबनात मदरसा इल्म व हुन्दूर का मरकज बनेगा :मुस्तफा अंसारी


रांची/ कांके: अंजुमन इस्लामिया रांची ग्रामीण के सौजन्य से सोमवार को कांके प्रखण्ड क्षेत्र के चेटर बुडिबागी  स्थित जामिया उम्मे हनी लिलबनात मदरसा में तालीम हासिल करने वाली बच्चियों को बैग कॉपी कलम अंजुमन के सदर मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में बांटा गया। मौके पर मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों ने तिलावते कुरान पाक, तकरीर,नात पाक सूरेली आवाज में सुनाकर कर अतिथियों का मन मोह लिया। मौके पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी ग्रामीण के सदर मुस्तफा अंसारी ने ग्रामीण क्षेत्र में लड़कियों कि मदरसा खोले जाने पर मदरसा कमेटी के लोगों  को मुबारकबाद देते हुए कहां कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह तालीम गाह खुलने से इस्लामीक तालीम में बढ़ावा मिलेगा।साथ ही बच्चियों के भविष्य उज्जवल हो गी। वही उन्होंने कहा कि यही बच्चियां कल की भविष्य इनके बेहतर तालीम में किसी तरह की कोई कोताही ना हो इसका ख्याल किया जाए। जब एक लड़की पढ़ती है तो वह अपने परिवार समाज खानदान को तालीम याफ्ता बनाती है। इसलिए बच्चों को तालीम के साथ-साथ हुनर भी दे ताकि वह आने वाले समय में अपने परिवार अपने समाज के लिए कुछ कर सके।



जामिया उम्मे हनी लिलबनात मदरसा इल्म व हुन्दूर का मरकज बनेगा इस के लिये ग्रामीण अंजुमन भरपूर कोशिश करेगी।वही अंजुमन कमेटी के मुस्लिम फैजी ने मदरसा कमेटी कि लोगों को भरोसा दिया कि जब भी कोई जरूरत हो तो ग्रामीण अंजुमन इस्लामिया को बताएं आप लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा कोशिश की जाएगी। वहीं उन्होंने बच्चों के प्रतिभा का भी सराहना किया। मौके पर मुख्य रूप से कांके पूर्वी के जिला परिषद सदस्य सह ग्रामीण अंजुमन कमेटी के सदस्य मो०मजीबुल अंसारी,मदरसा के डायरेक्टर कारी इनामुल हक,मौलाना जफर एकबाल,मौलाना सनाउल्लाह नदवी,मौलाना हिफ्जुल रहमान,हाफिज आशिफ़,बालू अंजुमन के सदर साजिद,मौलाना नुरुल्लाह,हाफिज तजमुल,जुनैद अंसारी,सहित अन्य लोग मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image