रांची: दारूल क़ज़ा इमारत शारीया रांची के काजी शरीअत, मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी ने रमज़ान उल मुबारक 1444 हिजरी महीना के चांद देखने की अपील करते हुए कहा कि चांद देखने की कोशिश करना एक दीनी जिम्मेदारी है इसलिए कि इस पर कई ईबादतों का आधार है। आमतौर पर लोग चांद देखने पर ध्यान नहीं देते हैं और जो लोग देखते हैं, वे समय पर इसकी गवाही नहीं देते हैं। जिस की वजह से चांद के एलान करने में देरी हो जाती है। यथासंभव ऐसी स्थितियों से बचने और प्रणाली को अधिक बेहतर बनाने केलिए, इमारत शारीया ने बिहार, झारखंड, ओडिशा और बंगाल के विभिन्न शहरों, कस्बों और क्षेत्रों में इमारत शारीया की 83 शाखाओं और हजारों बस्तियों में स्थापित इमारत शारीया की कमिटी के द्वारा चांद देखने के बाद उसकी गवाही लेने का प्रबंध किया जाता है। 22 मार्च 2023 दिन बुधवार को शबानुल मोअज़्ज़म महीना 1444 हिजरी की 29 तारीख है और चाँद की 29 तारीख को आगामी महीने के चाँद नजर आने की संभावना रहती है इसलिए रमज़ान उल मुबारक महीना के चाँद देखने पर विशेष ध्यान दें। और देखने के बाद दुसरों को भी दिखाएं और देरी किये बिना स्थानीय काजी शरीअत या जिम्मेदार आलिम के पास शहादत दें। और निम्नलिखित फोन नंबर और मोबाइल के माध्यम से जानकारी दें।इमारत शरीया फुलवारी शरीफ पटना 0612.2555351ْْْ 2555014 2555668 9334127964 9430035947 9431878184 9852020820 9471867660 9801877662 9431619558 8540891038 9472077552 8298651630 दारु कजा इमारत शारीया रांची 9430113833,979806704، चतरा.9431386707.985295175 जमशेदपुर 9334617212,9534741637,0657.2364785 धनबाद 9835598327.8936812883.कोडरमा 8507825390,9934149491 गिरिडीह 8809490394. चितरपूर 9955269514 हजारीबाग 8294814338 बोकारो 7004516070,7549295314 लोहरदगा 9304809887,9997715370 जामताड़ा 8969538840.9934358440 गोड्ढा 7667112517. साहबगंज 9932869500 मुफती मोहम्मद अनवर कासमी ने विशेष कर ओलमा बुद्धिजीवी एवं गाँव गाँव में स्थापित ‘‘तंजीम इमारत षरीया‘‘ के जिम्मेदारों एवं मेंबरों और इमारत शारीया की ओर से रूयते हेलाल से संबधित जिम्मेदारों से अनुरोध किया है कि पूरी जिम्मदारी के साथ आस पास के गाँव मोहल्लों से सही जानकारी ले कर दारूल कजा इमारत शारीया राँची को जानकारी दें।
0 Comments