"अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकार पर हेमंत सरकार संवेदनशील नहीं "
झारखंड राज्यस्तरीय अल्पसंख्यक अधिकार कंवेंशन आज एसडीसी हॉल,रांची में सम्पन्न हुआ
कंवेंशन की अध्यक्ष मंडली आयोजक अधिवक्ता ए. के.रशीदी,अंजुमन इस्लामिया रांची के अध्यक्ष हाज़ी मोख्तार अहमद, हॉफमैन लॉ एसोसिएट के निदेशक अधिवक्ता फ़ादर महेंद्र पीटर तिग्गा,पूर्व सदस्य,जेपीएससी के डॉ प्रोफेसर जे.एल.उरांव,गुरुद्वारा प्रबंधक रांची के प्रोफेसर हरबिंदर बीर सिंह,जैन समुदाय रांची के अजय जैन ने किया. कंवेंशन का संचालन आयोजक नदीम खान ने किया.
कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ अधिवक्ता फ़ादर महेंद्र पीटर तिग्गा ने कराया. अल्पसंख्यक अधिकार कंवेंशन में मुख्य अतिथि एवं वक्ताओं में श्री अश्विनी बक्शी(वरीय अधिवक्ता,पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट),डॉ प्रोफेसर अफ़कार अहमद(स्कूल ऑफ़ लॉ,डीजे गोयनका कॉलेज,रोहतक, हरियाणा),भंते जैनेंद्र,चैयरमैन, बौद्धिस्ट सोसाईटी ऑफ़ इंडिया, डॉ अली इमाम खान,पूर्व प्राचार्य,पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, धनबाद,डॉ प्रोफेसर जे एल उरांव, पूर्व सदस्य, जेपीएससी, प्रभाकर तिर्की,वरिष्ठ अगुवा,झारखंड
आंदोलनकारी,मौलाना तहजीबुल हसन रिज़वी,हेड,शिया समुदाय झारखंड, मुमताज़ खान,झारखंड आंदोलनकारी,पत्रकार रतन तिर्की,झारखंड आंदोलनकारी,पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता हजारीबाग,सीपीआई के राज्यसचिव महेंद्र पाठक,भाकपा माले के राज्यसचिव मनोज भक्त,सीपीएम के समीर दास,रिसालदार बाबा दरगाह,रांची के महासचिव मो फारूक,दलित चिंतक एक्टिविस्ट रामदेव विश्वबंधु गिरिडीह व शिव बालक पासवान धनबाद,डॉ विजय कुमार पीयूष, प्राचार्य,एबीएम जमशेदपुर, कंवेंशन आयोजक अधिवक्ता एम.ए. चौधरी,अधिवक्ता अज़हर खान,अधिवक्ता लक्ष्मी महतो,संजय जैन,प्रोफेसर मो ख़ालिक़, प्रोफेसर मुश्ताक़ अहमद,ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के सचिव डॉ अनवर हुसैन हजारीबाग, झारखंड बौद्धिस्ट हेड वेन बिसुद्धा नंदा भंते,शिक्षक अशफाक आलम,सयैद काशिफ़,जलेस के एम.जेड.खान,झारखंड पसमांदा महाज़ के नौशाद अंसारी,शोएब अंसारी,नैमुल,आदिवासी आंदोलन के प्रफुल्ल लिंडा,सुदामा खलको, फ़ादर पीटर मार्टिन,मनौवार हुसैन गिरिडीह,सीपीआई के अजय सिंह,भाकपा माले भुनेश्वर केवट,पठान तंज़ीम के राजू खान,शहज़ाद बब्लू, मानवधिकार संगठन से सयैद रशीद, सामाजिक मो नसीम खान, अकरम राशिद,मो बब्बर,मो तबरेज़,अधिवक्ता आफाक रशीदी,अधिवक्ता आज़म अहमद,अधिवक्ता रिज़ॉल्लाह अंसारी,अधिवक्ता अमानत उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि अल्पसंख्यकों के शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, विकास व सुरक्षा पर हेमंत सरकार संवेदनशील नही है जिसपर अब तेज़ी से पहल कर लागू करना चाहिए, हम झारखंड निर्माण,विकास,सद्भावना के साझेदार है.चुनाव प्रणाली को समानुपातिक करा चाहिए, कंवेंशन में 15 सूत्री अल्पसंख्यकों से संबंधित मांग रखा गया. झारखंड अल्पसंख्यक सम्मान से अंजुमन इस्लामिया रांची,ऑल चर्चज कमेटी,सिख समुदाय, बौद्धिस्ट समुदाय ,जैन समुदाय, हॉफमैन लॉ एसोसिएट के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्र व बुके से सम्मानित किया गया. अल्पसंख्यक अधिकार कंवेंशन में मुख्य अतिथि व वक्ताओं को स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्र व बुके देकर स्वागत किया गया. कंवेंशन में रांची,हजारीबाग,रामगढ़, लोहरदगा,गिरिडीह,बोकारो,धनबाद, जमशेदपुर व अन्य जिलों से जिम्मेदार अगुवा साथी उपस्थित थे. ....नदीम खान द्वारा जारी.....
0 Comments