हिन्दू- मुस्लिम भाइयों ने एक साथ किया रोजा इफ्तार, दिया भाईचारे का संदेश
पटना: जहां एक तरफ हिंदू, मुस्लिम में नफ़रत फैलाने की साजिश, लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा पाठ बजाने को लेकर विवाद जारी है। वहीं, बिहार के जोया मेंशन हारून नगर पटना में हिंदू और मुसलमान एक साथ रोजा इफ्तार कर भाईचारा का संदेश दिया है। रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम भाई पूरे एक माह तक रोजा रखते हैं। रोजा भाईचारे और हमदर्दी का महीना है। पहला रोजा में प्रख्यात समाजसेवी जावेद साहब ने अपने इफ्तार में अपने भाई प्रदीप कुमार के साथ इफ्तार कर गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत किया। रोजेदार सैयद जावेद ने बताया कि बिहार में हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई हैं। यहां गंगा-यमुनी तहजीब के साथ सभी धर्म के लोग प्यार से रहते हैं। उन्होंने लगों से अपील कि देश में शांति हो और हिन्दू-मुस्लिम को भड़काने जैसे प्रवृति लोग अपने आप को बदले। उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वाले लोगों को यह सोचना चाहिए यह देश हिंदू-मुस्लिम सद्भाव का है। आपसी भाईचारा बना रहे यही मकसद से हिंदू भाइयों ने रोजा इफ्तार में शिरकत किया।
0 Comments