माहे रमजान का पहले दिन का पहला रोजा

 



10 साल का बच्चा ने रखा रोजा 
रांची । माहे रमजान का पहले दिन का पहला रोजा 10 वर्षीय अशब कुरैशी ने रखा । उन्होंने कहा कि जुमा का दिन था और पहला रोजा था और सरहुल पर्व को लेकर स्कूल भी बंद था। इसलिए सेहरी करके रोजा रख लिया। सुबह होते ही तेज धूप देखकर ऐसा एहसास होने लगा, कि दोपहर तक मैं रोजा नहीं रख सकेंगे, लेकिन जुमा के नमाज पढ़ने के बाद मौसम पूरा सुहाना हो गया और ठंड मौसम होने के कारण पूरा रोजा रख लिए।  आगे उसने कहा कि पांच वक्त का नमाज पढ़ रहे हैं और तरावीह  की भी नमाज पढ़ रहे। अल्लाह ताला से यही दुआ कर रहे हैं कि पढ़ने लिखने में मन लगे ,परीक्षा में अच्छा मार्क्स आएं और राज्य में खुशहाली आए।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image