रांची : ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल, आम जनता हेल्पलाइन व माही के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया! मालूम हो कि स्वर्गीय खलील अहमद की याद में 12 मार्च को ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल में क्विज, भाषण व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ! आज उनके विजेता प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया! इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए थे! आज के इस्लामिक क्विज को आम जनता हेल्पलाइन की ओर से पुरस्कृत किया गया! माही के संरक्षक व अंजुमन इस्लामिया के पूर्व अध्यक्ष इबरार अहमद, जावेद अहमद व एजाज गद्दी ने स्वर्गीय खलील अहमद के द्वारा किये गये कार्यों से लोगों को अवगत कराया ! मंच संचालन हाजी फिरोज जिलानी ने किया !
इस मौके पर पत्रकार मुस्तक़ीम आलम,शम्स क़मर लड्डन, रंजन kumar, मीर शाहबाज़, मास्टर गौस, मोहम्मद सलाउद्दीन, ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल की नाजिया तबस्सुम, मोहम्मद साजिद, वकीलुर्रहमान व मोहसिन भाई शामिल थे! कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही! गौरतलब है की 12 मार्च को समाज सेवी खलील अहमद की याद में आयोजित प्रतियोगिता में 170 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिये थे ! प्रतियोगिता में 18 लोगों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए चुना गया! जबकि 30 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुस्कार के लिए चयनित किया गया ! जबकि आम पब्लिक ने 46 पुरस्कार जीते!
0 Comments