नशा सारे बुराईयों की जड़, तिलक- दहेज हराम शिक्षा का सामाजिक जीवन को निखरने एवं अच्छे- बुरे की पहचान कर सही राह दिखाने में अहम भूमिका है - मौलाना आबिद रजा रांची: जेरे सरपरस्ती एदारा- ए- शरीया झारखंड व सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के तत्वावधान में डोरण्डा स्थित कुरैशी मुहल्ला मस्जिद - ए - मोहम्मदी में उक्त मस्जिद के इमाम व खतीब मौलाना राशिदुल कादरी की अध्यक्षता व मस्जिद कमिटी के पदाधिकारियों व कुरैशी पंचायत डोरंडा के निगरानी में तहरीके बेदारी का 15 वां सभा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसका संचालन मौलाना शम्स तबरेज ने किया Iउक्त कार्यक्रम में मौलाना आबिद रजा मुख्य वक्ता के रूप में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा जहाँ सारे बुराईयों की जड़ है वहीं तिलक- दहेज भी सामाजिक बुराई का एक ऐसा हिस्सा है जो बेटी के पिता को कर्ज के बोझ से दबने को मजबूर कर देता है अत: नशा व तिलक- दहेज को हराम करार देते हुए समाज को नशामुक्त करने एवं बिना तिलक- दहेज के शादी विवाह किए जाने का पैगाम दिए I सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी एवं मौलाना मो. फारूक ने अपने सम्बोधन में नशा एवं तिलक- दहेज से लोगों को दूर रहने की बात कही एवं कहा कि ये दोनों चीजें समाज को गलत राह दिखाती है एवं समाज को खोखला करती जा रही है अत: इसका सख्ती से वहिष्कार करें I मौलाना मंजूर हसन बरकाती एवं मौलाना अब्दुल्लाह खान ने शिक्षा पर जोर देते हुए लोगों से अपने बच्चे एवं बच्चियों के उज्जवल भविष्य एवं आदर्श समाज बनाने हेतु दीनी एवं दुनियावी दोनों तालीम देने का आह्वान किया I सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के प्रवक्ता मो. इसलाम एवं महासचिव अकीलुर्रहमान ने संयुक्त रूप से कहा है कि तहरीके बेदारी की अगली 16 वीं सभा कांटा टोली स्थित रमजान कालोनी मस्जिद में 8 बजे रात्रि में रखी गई है तथा उसी दिन यानि 5.3.2023 दिन रविवार ( एतवार) को आगे के प्रोग्राम की रूप रेखा तय करने के लिए हिन्दपीढ़ी स्थित इस्लामी मरकज में 11 बजे दिन में उलेमाओं की अहम बैठक रखी गई है जिसमें तमाम उलेमा सहित कमिटी के प्रमुख पदाधिकारियों से बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया गय है I
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीनरिजवी, मौलाना मंजूर हसन बरकाती,हाफिज शादाब मंजर, हाफिज अब्दुल गफार, मौलाना शम्स तबरेज़, मौलाना आबिद हुसैन, मौलाना गुलाम फारूक, मौलाना शेर मोहम्मद कादरी, मौलाना अब्दुल सलाम, सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान,प्रवक्ता मो. इसलाम, मौलाना मो. हुसैन,मौलाना शौकत अली, कारी शमशीर,हाफिज मो. कलीम, मौलाना अब्बास रिजवी, हाफिज मोजीब, मौलाना आफताब जेया, कारी व हाफिज मो. साबिर, हाफिज व कारी जावेद, मौलाना ओवेश रजा,मौलाना महमूदुल हसन,मौलाना मोबीन नाजिश, मौलाना समशाद, मुफ्ती सद्दाम हुसैन, मौलाना मनीर,हाफिज मोजीबुर्रहमान, मौलाना शैदा पलामवी,कारी अशरफुल्लाह, हाफिज मोजीब, हाफिज इम्तेयाज, मौलाना ताबे आलम,हाजी सईद कौसर, मौलाना गुफरान , मंजूर कुरैशी, इमरान रजा सहित विभिन्न संगठन के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे I कार्यक्रम की शुरुआत तेलावते कलाम पाक से की गई एवं तहरीके बेदारी पर आधारित मौलाना शादाब मंजर एवं मौलाना शेर मोहम्मद कादरी ने नात शरीफ पढ़कर लोगों को जागरूक करते हुए उत्साहित किया I उलेमाओं द्वारा सामूहिक दुआ के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ I मो. इसलाम - प्रवक्ता,7903259771 अकीलुर्रहमान- महासचिव, 9835130183 सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी रांची I
0 Comments