फैसले से "मित्र-काल" यथार्थ हुआ :- शशि भूषण राय



फैसले से "मित्र-काल" यथार्थ हुआ :- शशि भूषण राय

 _भारत जोड़ो यात्रा व अडानी प्रकरण से भाजपा घबराई_ 
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री शशि भूषण राय ने मौजूदा राजनीतिक घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा भारत जोड़ो यात्रा और अडानी प्रकरण से भाजपा की नींव हिल चुकी है,भाजपा के  लोग अपने मित्र काल को यथार्थ कर रहें है। 
इस मित्र काल में जनता और लोकहित के आवाज उठाने वाले के लिए कोई जगह है, सत्ता जो सही लगता है और जो इनकी पार्टी के लिए राजनीतिक रूप से ठीक हो यह वही करेंगे, ताकि अपने मित्रों को फायदा पहुंचा सके। 
जिस तरह से राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार महंगाई ,रोजगार के मुद्दे को लेकर भारत जोड़ो यात्रा निकाली एवं जनता से संवाद किया। उससे भाजपा को अपनी विफलता दिख रही है। 
इतना ही नहीं जब राहुल गांधी जी ने संसद में अदानी प्रकरण पर जे•पी•सी बैठाने की मांग की तो भाजपा और सत्ता में बैठे लोग घबरा गए और उन्होंने इस तरह के फैसले लिए जिससे राहुल गांधी परेशान हो सके पर आज पूरा देश राहुल गांधी के साथ है एवं शाह शहंशाह की चाल बहुत दिनों तक नहीं चलेगी I 
इंदिरा जी को भी इसी तरह परेशान किया गया है पर बाद में कांग्रेस और मजबूती के साथ वापस आयी I 
इन सब सच्चाई को लेकर कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता जनता के बीच जाएगा और इन मौकापरस्त लोगों को सत्ता से हटाने का काम करेंगे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image