चिकित्सा व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन ने दिया सम्मान

 



प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ.अभिषेक सिंह सम्मानित

चिकित्सा व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन ने दिया सम्मान

 विशेष संवाददाता
रांची। लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन, रांची द्वारा सोमवार को  झारखंड के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ.अभिषेक सिंह को समाजसेवा और चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।



 सम्मान समारोह का आयोजन नेत्रालय के सभागार में आयोजित किया गया।
 इस अवसर पर लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के संस्थापक डॉ.भरत भूषण ने कहा कि डॉ.अभिषेक सिंह का चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है। इसके अतिरिक्त सामाजिक व धार्मिक-आध्यात्मिक गतिविधियों में भी डॉ.सिंह की सहभागिता सराहनीय है। विशेष रूप से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित समाज के कमजोर तबके के लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयासरत रहना, पीड़ित मानवता के प्रति उनके समर्पण का परिचायक है। 
कार्यक्रम में लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. भरत भूषण के साथ डॉ.प्रशांत, राॅबिन कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
  गौरतलब है कि डॉ.अभिषेक सिंह विगत तकरीबन दो वर्षों से चतरा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से पीड़ितों और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के प्रति सक्रिय हैं।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image