डीसी, एसएसपी ने कहा रांची सांप्रदायिक सौहार्द की एक अद्भुत मिसाल है

 



चैती दुर्गा पूजा के भव्य जुलूस का स्वागत सद्भावना मंच द्वारा किया गया 

डीसी, एसएसपी ने कहा रांची सांप्रदायिक सौहार्द की एक अद्भुत मिसाल है


रांची: सद्भावना मंच के तत्वधान में थरपखना मस्जिद के सामने मंच के संयोजक मोइज अख्तर भोलू के नेतृत्व में चैती दुर्गा पूजा के भव्य जुलूस का स्वागत किया गया। जिसमें सेंट्रल मोहर्रम कमेटी, सर्व धर्म सद्भावना समिति, इमाम बख्श अखाड़ा के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के मुख्य प्रतिनिधि मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपायुक्त, एसएसपी, सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी, एडीएम के साथ-साथ कई डीएसपी एवं थाना प्रभारी सहित जिला प्रशासन के प्रमुख लोग मंच पर आएं। जिनका सद्भावना मंच की ओर से बुके, फूल माला पहना कर, पगड़ी बांधकर, शॉल ओढ़ाकर, मोमेंटो देकर सभी को सम्मानित किया गया। 

साथ ही साथ जुलूस में शामिल चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, महासचिव गोपाल पारीक समेत अनेक गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए उन्हें भी फूल माला, बुके, शॉल ओढ़ाकर, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। और बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से एकता और भाईचारे की के साथ जुलूस को पास कराया गया। जुलूस के वक्त इफ्तार का भी मंच पर ही आयोजन किया गया। जिसमें सर्व धर्म के लोग आपस में मिलकर इफ्तार भी किए, और जुलूस में भी शामिल भी रहे। मौके पर सद्भावना मंच के मोइज अख्तर भोलू, अकील उर रहमान, मोहम्मद इस्लाम, मजहर अली सिद्दीकी, पिंकू, मोहम्मद नदीम खान, मो सरफराज, अनवर हुसैन, मीर अनवर हुसैन, शमशाद आलम, मो तौहीद, आफताब आलम, झलन, सज्जाद खान, मोहम्मद कलीम, इमरान खान, इमरान अहमद, चीकू, आजम अहमद, सोहेल खान, मो रब्बानी, जय सिंह यादव, राजीव रंजन मिश्रा,आदि थे।


 सद्भावना मंच को संबोधित करते हुए डीसी और एसएसपी ने कहा के रांची सांप्रदायिक सौहार्द की एक अद्भुत मिसाल है। यहां के लोग आपसी इत्तेहाद, भाईचारगी बनाने का काम किया है। यहां आम जनता ने भाईचारे का परिचय दिया है। इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image