इदरिसिया सूफी पंचायत के नवनिर्वाचितो का भव्य स्वागत
रांची: इदरिसिया सूफी पंचायत के नवनिर्वाचित कमेटी के पदाधिकारियों का आज भव्य स्वागत कर भला तो हो भला सामाजिक संस्था के सचिव शबनम परवीन के द्वारा किया गया। शबनम परवीन ने कहा कि सूफी पंचायत हमेशा लोगों के भलाई के लिए कार्य किया है। और हम उम्मीद करते हैं कि सूफी पंचायत के नवनिर्वाचित उसे और भी अच्छा कार्य करेंगे। इनके कार्यकाल में शिक्षा और स्वास्थ्य और भी मजबूत होगा।
वहीं कर भला तो हो भला के निदेशक सज्जाद इदरीसी ने कहा कि हम सूफी पंचायत के नवनिर्वाचितो को दिल की गहराइयों से मुबारकबाद देते हैं। ज्ञात हो कि सूफी पंचायत के अध्यक्ष हाजी सलाहुद्दीन थे लेकिन अपनी जाती मशगुलियत के कारण अपना पदभार मुनव्वर हुसैन भुट्टो को दिए। जिससे सर्वसम्मति से लोगो ने कुबूल किया। कमिटी के संरक्षक हाजी सलाहुद्दीन, अध्यक्ष मुनव्वर हुसैन भुट्टो, महासचिव मोहम्मद अनवर, उपाध्यक्ष मोहम्मद एजाज, उपसचिव मुजाहिद आलम शामिल है। फूल, माला, पगड़ी और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।
0 Comments