सीनियर पत्रकार शफीक अंसारी के बड़े पुत्र, रांची प्रेस क्लब के महासचिव जावेद अख़्तर के बड़े भाई परवेज अख्तर का निधन

 


सीनियर पत्रकार शफीक अंसारी के बड़े पुत्र, रांची प्रेस क्लब के महासचिव जावेद अख़्तर के बड़े भाई परवेज अख्तर का निधन

आज ही बाद नमाज़ ईशा रातु रोड कब्रिस्तान में नमाज ए जनाजा और सुपुर्द ए खाक किया जायेगा



रांची: पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के प्रेस सलाहकार सीनियर पत्रकार शफीक अंसारी के पुत्र और रांची प्रेस क्लब के महासचिव जावेद अख्तर के बड़े भाई परवेज़ अख़्तर का निधन हो गया (इन्ना लीलाहे व इन्ना इलैहे राजीओंन)। मिट्टी मंज़िल आज ही दिनांक 6 मार्च 2023 समय बाद नमाज़ ईशा रातू कब्रिस्तान में अदा की जाएगी और वही सुपुर्द ए खाक किया जायेगा। ज्ञात हो की 5 मार्च दिन रविवार को फैमली को लाने के लिए जमशेदपुर गए और उसी दिन शाम सात बजे तक रांची वापस हो गए। सोमवार सुबह परवेज़ अख़्तर गुड्डू को अचानक 5:30 बजे सुबह घबराहट लगने लगा। घर वालो ने सोचा शुगर कम या अधिक हो गया होगा। नमक चीनी का घोल दिया गया। एक दो मिनट बाद बेहोश जैसा हुआ। घर वालो ने जल्दी से उठाकर घर के सामने ऑर्किड हॉस्पिटल में ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें देखकर कहा अचानक हार्ट अटैक हुआ जिससे इनकी मौत हो गई। बाप तो बाप होता है, दिल की तसल्ली के लिए घर वालो ने जल्दी से अंजुमन हॉस्पिटल ले गया। वहां भी डॉक्टर ने कहा कि अब यह नहीं रहा। जैसे ही लोगो को पता चला कि पत्रकार शफीक अंसारी के बड़े बेटे और रांची प्रेस क्लब के महासचिव जावेद अख्तर के बड़े भाई प्रवेज अख़्तर का इंतेक़ाल हो गया तो लोग उनके घर की ओर चल दिये। सभी लोगो ने उनसे अपने अच्छे रिश्ते को बयान करने लगे। शहर के कोई भी ऐसा सोसाइटी, तंजीम नही है जो इस दुख में शामिल ना हुआ हो। सभी ने कहा गुड्डू इस परिवार में सबसे अच्छे अखलाक के था। घर पर पहुंच कर दुख में शामिल होने वालो में मंजूर अहमद अंसारी, अनवार अहमद अंसारी, डॉक्टर महुआ मांजी, खुर्शीद हसन रूमी, नसीम झाड़ू, रौशन लाल भाटिया, जावेद अंसारी, निरंजन शर्मा, अकिलुर रहमान, डॉक्टर असलम परवेज, रांची शहर के हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी अखबार के लगभग सभी लोग, पत्रकार आदिल रशीद, नसीम अहमद, अयूब अंसारी, समेत सैंकड़ों लोग थे।
फोन से दुख वयक्त करने वालो में 
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, विधायक चमरा लिंडा, मौलाना सैयद तहजिबूल हसन, अन्य

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image