शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि सच्चे समाजिक योद्धा थे मो खलील

 


शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि सच्चे समाजिक योद्धा थे मो खलील

रांची: मौलाना आजाद ह्यूमेन इनिशिएटिव ( माही) के संस्थापक सदस्य और समाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद खलील की निधन पर माही कार्यालय में संस्थापक संयोजक इबरार अहमद की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि मोहम्मद खलील एक सच्चे समाजिक योद्धा थे जिसने अपनी निजी जरूरतों को तिलांजलि देकर अवाम की जरूरतों को सर्वोपरि माना। हजारों लोगों की उम्मीद की किरण बन उनकी समस्याओं का निराकरण किया। वह बेहद विनम्र, समर्पित समाजिक कार्यकर्ता थे।वह इंसानी चेहरा पढ़ने में माहिर थे, इसलिए लोग बिला झिझक उनके पास आकर अपनी समस्याओं को बताया करते थे। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय था। सैंकड़ों ड्राप आउट बच्चों को न केवल दोबारा स्कूलों से जोड़ा, बल्कि उनका खर्च भी उठाया।उनके शिक्षा स्तर उठाने के लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था की।कोविड और लाॅकडाउन के समय उनका मसीहाई चरित्र सामने आया। रमजान के समय हजारों लोगों के लिए इफ्तार की व्यवस्था की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।इबरार अहमद के मार्गदर्शन में रमजान किट जरूरतमंदों तक पहुंचाने में निर्णायक भूमिका अदा की।वह खामोशी से काम करने में विश्वास रखते थे। इस्लाम नगर उजड़ने के बाद वह लीडर की भूमिका में नजर आए और लाभार्थियों के संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाया। इस्लाम नगर के पुनर्निर्माण में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। अपने जीवन के अंतिम क्षण तक वह न्याय के लिए लड़ते रहे। वह माही के आधार स्तम्भ थे। सांस्कृतिक और शिक्षा मेला की सफलता में उनकी अथक प्रयास को भुलाया नहीं जा सकता।

शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए इबरार अहमद ने कहा कि मोहम्मद खलील के कार्यों को गति प्रदान की जाएगी और उनकी कमी को उनके कार्यों को मुर्तरूप देकर पूरा किया जाएगा। वैसे सभी लोगों की मदद की जाएगी जो खलील भाई अपने जीवन में चुपचाप किया करते थे। बहुत सारी वृद्धों, विधवाओं, असहायों ,छात्र-छात्राओं के लिए वह लाईफ लाईन थे, उनकी उम्मीदों को पूरा किया जाएगा। माही के समाजिक जिम्मेदारियों में खलील भाई हमेशा जीवित रहेंगे। विचार व्यक्त करने वालों में उनके सहयोगी मोहम्मद सलाहुद्दीन, ग्यासुद्दीन भाई मुन्ना, मोहम्मद इम्तियाज, अंजुमन इस्लामिया कार्यकारिणी सदस्य मैं नजीब,नदीम अख़्तर, मुस्तकीम आलम, मोहम्मद शकील, कामरान अहमद,हाजी नवाब,इबरार हसन, जावेद अहमद, मोहम्मद शमीम मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद इकबाल समेत अनेकों साथी मौजूद थे।ये जानकारी माही के प्रवक्ता मुस्तकीम आलम ने दी

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image