डिप्टी मेयर ने किया सिटी फोटो लैब का उद्घाटन

 


अत्याधुनिक तकनीकी से लैस है सीटी फोटो लैब का नया सेटअप

डिप्टी मेयर ने किया सिटी फोटो लैब का उद्घाटन

 

रांची: राजधानी रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने आज दिनांक 19 मार्च 2023 को सिटी फोटो लैब का दूसरा संस्थान का उद्घाटन किया। यह लैब हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा दरगाह परिसर में है। इस अवसर पर श्री विजयवर्गीय ने फोटो लैब का प्रशंसा करते हुए कहां के आधुनिक दौर में इसकी अहमियत बढ़ गई है। शादी, बियाह हो या मेट्रनेटिव जैसे कार्यक्रम में इसकी मांग बढ़ गई है। कार्पुरेट घरानों के लिए यह वरदान है, आज के युग में बर्थडे हो या फिर समाजिक कार्यक्रम हो सभी में इसकी महत्ता है। 


उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए सिटी फोटो लैब के संस्थापक ने बताया कि रांची में यह दूसरा ब्रांच है। पहला ब्रांच एचबी रोड थड़पखना में है। जनता की मांग को देखते हुए लैब की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि इस लैब में सस्ते दर पर फोटो शूट कर लैब में नए सवरूप दिया जाता है। इस अवसर पर पार्षद नसीम गद्दी, हाजी जाकिर हुसैन, मोहम्मद फारुक, निगर सुलताना, जॉनी, गब्बर भाई, शाहिद, खालिद, पिंटू, छोटू, इबरार, नीतू तिवारी, रोशन मधु, पत्रकार गुलाम शाहिद, पत्रकार आदिल रशीद, आदि समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image