दरगाह कमेटी की बैठक में निर्णय सभी तरह का लेन-देन ऑनलाइन किया गया
रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमेटी की एक हम बैठक आज 5 मार्च 2023 दिन रविवार को दरगाह कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता कमेटी के उपाध्यक्ष हाजी जाकिर ने किया और संचालन मोहम्मद फारूक ने किया। बैठक में कई एजेंडे पर शांतिपूर्ण माहौल में बातचीत हुई। सबसे पहले कमेटी के अध्यक्ष स्वर्गीय हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी को श्रद्धांजलि दी गई। कमेटी के सभी लोगों ने हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी के अच्छाइयों को बताया। और कहा कि हाजी साहब नेक दिल इंसान, दूसरे के दुख दर्द में शामिल होने वाले इंसान थे। उनके अधूरे कामों को हम सब मिलकर आगे बढ़ाएंगे। मोहम्मद वसीम के प्रस्ताव पर कमेटी के सभी लोगों ने सहमति जताई। आज से किसी भी तरह का लेन-देन नगद नहीं ऑनलाइन होगा। मैरिज हॉल की बुकिंग भी ऑनलाइन की जाएगी। दुकान का किराया भी ऑनलाइन और कमेटी को जहां जहां से भी पैसा आता है वह सभी ऑनलाइन किया जाएगा। जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई और इस प्रस्ताव को पारित किया गया।
सभी लोगो ने एक स्वर में कहा पैसा लड़ाई का घर हैं, यह पारदर्शी हो गया तो सब ठीक हो जायेगा। साथ ही 9 मार्च को वक्फ बोर्ड के सीइओ से मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल हाजी जाकिर हुसैन और मोहम्मद फारुक के नेतृत्व में वक्फ बोर्ड जाएंगे। साथ ही उर्स के मौके पर उर्स मैदान में दुकान आवंटन और उससे पैसा लेन देन का सारा कार्य अब दरगाह कमेटी स्वय करेगी। इसके अलावा मैरेज हॉल में मरम्मत कार्य और मजार शरीफ गुंबद का कार्य किया जाना तय हुआ। मैरेज हॉल मरम्मत कार्य के लिए 10 सदस्य का एक कमेटी बनाई गई है। बैठक में हाजी जाकिर, मो फारुक, मोहम्मद वसीम, बिलाल, पत्रकार शाहीन अहमद, पत्रकार सरफराज कुरेशी, इरफान खान, हाजी मुख्तार, मो इकबाल, सरफराज, गुलाम ख्वाजा, मोहम्मद कलाम, रिजवान हुसैन, मो शाहिद, काजी मसूद फरीदी, मो मुख्तार, बबलू पंडित, नसीम गद्दी उर्फ पप्पू गद्दी, शोएब अंसारी, अली अहमद, मो वसीम, ब्बन, राजगद्दी, सोहेल अख्तर, मंजूर हबीबी, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
0 Comments