पंडरा जामा मस्जिद दूसरी मंजिल छत की हुई ढलाई, बढ़-चढ़ कर लोगों ने लिया हिस्सा
पहली कड़ाही के लिए आरीफ हुसैन ने 10000 रुपए, दूसरे कड़ाही के लिए इरशाद अंसारी ने 7000 रुपए, तीसरी कड़ाही के लिए सईमुद्दीन अंसारी ने 6000 रुपए की लगाई बोली
(संवाददाता, हाफिज मुजाहिद)
कुड़ू-लोहरदगा: कुड़ू प्रखंड स्थित पंडरा ग्राम में मंगलवार को पंडरा जामा मस्जिद दूसरी मंजिल की ढलाई हुई। जिसमें बढ़-चढ़ कर बस्ती के लोगों ने हिस्सा लिया। ढलाई का उद्घाटन मस्जिद कमेटी के सदर कमरुल इस्लाम, सेक्रेटरी मास्टर तैयब अंसारी, हाजी मुस्लिम साहब, हाजी सईद, हाजी नासिर साहब, मास्टर मतीउल्लाह साहब, हाफिज मुजाहिदुल इस्लाम साहब ने संयुक्त रूप से किया। छत की ढलाई में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बढ़ चढ़कर शिरकत कीं। इसकी शुरुआत कुरान-ए-पाक की तिलावत से की गई। बताया छत की ढलाई के लिए अंजुमन की ओर से बोली लगाई गई। जिसमें पहली कड़ाही के लिए गांव के ही आरीफ हुसैन साहब ने 10000 रुपए की बोली लगाई। दूसरे कड़ाही के लिए 7000 रुपए की बोली इरशाद अंसारी ने लगाई। जबकि गांव के ही सईमुद्दीन अंसारी ने तीसरी कड़ाही के लिए 6000 रुपए की बोली लगाई। मौके पर मस्जिद के ईमाम हाफिज नूर हसन, अंजुमन कमेटी के ओहदेदरान सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद थे।
0 Comments