अपराधी नियंत्रण से बाहर,मासूम बच्चे की निर्मम हत्या होना गहरा शोक है–मुस्तफा अंसारी
रांची:-राष्ट्रीय जनता दल के रांची जिला युवा अध्यक्ष राजू गोप गांव बालू पिठोरिया निवासी के 9 वर्षीय बच्चे को अगवा कर पिछले दिन सातिर अपराधियों ने बहुत बेरहमी से मार पीटकर निर्मम हत्या कर दिया फिर तालाब में नन्हे बच्चे की शव को फेंक दिया,जिससे परिजनो में काफी मर्माहित व रोष है परिजनों बताया ने कहा कि अपराधियों ने पैसा के चलते नन्हे बच्चे की निर्मम हत्या किया है और उन अपराधियो द्वारा उनके घर की रेकी लगातार की जा रही थी।
मुस्तफा अंसारी ने आगे कहा वर्तमान में अपराधियो की मनोबल चरम सीमा पर हैं मन चाहे घटना को अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस प्रशासन सुस्त दिखाई पड़ रही है इस तरह से आए दिन घटना हो रहीं है जिससे आम जनता में खौफ का माहौल है इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए अन्यथा हालात समझ से परे हो जाएंगे जिसकी खामयाजा राज्य सरकार को झेलनी पड़ सकती है मौके पर इब्राहिम अंसारी,मनीष, गुडडू गोप,शमीम अंसारी,धीरज गोप,प्रीति देवी,अमानत अंसारी,ज्योति कुमार,सूरज गोप,मौलाना जफर इकबाल आदि।
0 Comments