रांची/बोकारो स्टील सिटी के इलाका के बालिडीह, बयादा बाजार, लकड़ी गोला के लोकप्रिय मकतब पैगाम तालीम कुरान एजुकेशनल ट्रस्ट का वार्षिक परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें मकतब के सभी छात्र व छात्राओं ने लगन और मेहनत का परिचय देते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य को दर्शाया। ज्ञात हो कि पैगाम तालीम कुरान एजुकेशन ट्रस्ट के संस्थापक व प्रमुख हाफिज मुहम्मद आजाद ने मकतब में पढ़ने वाले बच्चों में धार्मिक भावना जगाने का काम किया है।
संस्था के संस्थापक हाफिज आजाद हुसैन ने शिक्षा व्यवस्था और छात्रों के बेहतर परिणाम से खुश होकर संस्था के सीनियर टीचर हाफिज मुहम्मद मुश्ताक, कार्यवाहक मुहम्मद साकिब रजा व परीक्षक हजरत मौलाना शाहजहां व सभी टीचर्स को बधाई दी। तथा भविष्य में शैक्षिक प्रगति की आशा व्यक्त की। हाफिज मुहम्मद आजाद हुसैन ने वेब कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि पैगाम तालीम कौम के बच्चों की धार्मिक बुनियादी शिक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है। ताकि आने वाले समय में बच्चा खुद को पहचान सके, कि मुसलमान किसको कहते हैं। हराम और हलाल क्या है?
0 Comments