सदभावना समिति की बैठक में रामनवमी और रमजान को आपसी सौहार्द के साथ मनाने का संकल्प

 



सदभावना समिति की बैठक में रामनवमी और रमजान  को आपसी सौहार्द के साथ मनाने का संकल्प

सर्वधर्म सदभावना समिति के तत्वावधान में थड़पखना स्थित भोलू भाई के निवास पर मोईज अख्तर भोलू की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित चैती दुर्गा पूजा समिति, सर्वधर्म सदभावना समिति, सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी, सदभावना मंच के प्रमुख पदाधिकारी मुख्य रूप से भाग लिए I बैठक में आगामी रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित चैती जुलूस के साथ साथ पवित्र रमजान को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ एक साथ मिल जुलकर ऐतिहासिक रूप से मनाए जाने का संकल्प लिया गया I लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने प्रशासनिक स्तर पर हर सम्भव अपने पूर्ण सहयोग देने की बात कही I मोईज अख्तर भोलू ने थड़पखना में सदभावना मंच द्वारा लगाए जाने वाले स्वागत शिविर में सभी से आने की अपील की एवं कहा कि उस दिन हम सभी एक साथ मिलकर अफ्तार करते हुए आपसी भाईचारा का सबूत पेश करें I बैठक में चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, महासचिव गोपाल पारीक, सर्वधर्म सदभावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान, रूपेश कुमार, मनोज कुमार,अमित कुमार, मो. रब्बानी, साहेब अली, मजहर सिद्दीकी, पिंटू भाई, मो. फिरोज, सुहैल खान, शमीम कुरैशी, मो. परवेज, आरबी खान, मो. इमरान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे I



मो. इसलाम - अध्यक्ष
सर्वधर्म सदभावना समिति
मोब.-- 7903259771

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image