रांची। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को प्रख्यात समाजवादी नेता डॉ.राम मनोहर लोहिया की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल (महिला प्रकोष्ठ) की प्रदेश अध्यक्ष रानी कुमारी ने कहा कि डाॅ.लोहिया जीवन पर्यंत सर्व समाज के उत्थान के लिए लगे रहे। उनका पूरा जीवन सामाजिक नव निर्माण के प्रति समर्पित रहा। एक आदर्श महापुरुष के रूप में उनका जीवन प्रेरणास्रोत है।
इसके साथ ही राजद नेताओं द्वारा अमर शहीद वीर भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की शहादत दिवस भी मनाई गई। मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में बबली देवी,उषा देवी, विद्यावती देवी, कविता सिंह, सरिता देवी, अनीता देवी, श्याम दास जी, मदन यादव ,शैलेंद्र शर्मा, सदाकत जी, शालिग्राम पांडे सहित राजद के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Comments