मुसलमानों में जो बिखराव पैदा हो गया है उसे कुरान व हदीस की रौशनी में दूर करने की जरूरत: नाजिम
रांची: मस्जिद जाफरिया रांची में मजलिस चेहल्लुम का आयोजन आज दिनांक 12 मार्च 2023 को किया गया। मजलिस के मुख्यातिथि मौलाना नाजिम अली खैराबादी ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश राज्य और समाज को एकता के लिए एक ऐसे लीडर की जरूरत है जो हर मैटर्स को कुरआन पाक और पैगंबर के द्वारा एकता और भाईचारे की दावत दे। मुसलमानों में जो बिखराव पैदा हो गया है उसे कुरान व हदीस के रौशनी में दूर करे। मुसलमानों को चाहिए कि कुरान और अहल ए बैत का दामन से जुड़े रहे। ताकि दीन व दुनिया दोनो में सफल हो। वहीं मस्जिद जाफरिया के इमाम व खतीब हजरत मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने मजलिस को संबोधित करते हुए हजरत अली की शान और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।
साथ ही शिक्षा की महत्व को बताया। यह मजलिस सैयद अकील रजा, सैयद नासिर हुसैन, सैयद अमीर हुसैन ने अपने सवर्गीय पिता सैयद अबुल हसन इब्न निआमत हुसैन की याद में किया था। कार्यक्रम का संचालन ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड झारखंड के चेयरमैन मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने किया, सोजखानी सैयद अता इमाम रिजवी और पेश खानी सैयद निहाल हुसैन, कासिम अली, अमूद अब्बास,बुलंद अख्तर ने किया। मौके पर सैयद हसनैन जैदी, अशरफ हुसैन, जावेद हैदर, अली हसन फातमी, मेहंदी इमाम, सैयद काजिम हुसैन, इकबाल हुसैन, यादगार नकवी, इकबाल फातमी, सैयद यावर हुसैन, सैयद समर अली समेत सैकड़ों लोग थे।
0 Comments