झारखंड आन्दोलन कारी हाजी उमर भाई का पसमांदा महाज ने किया स्वागत
रांची: ऑल इण्डिया पसमांदा महाज झारखंड प्रदेश के संयोजक मंडली के तरफ से झारखंड सरकार के द्वारा वंचित समाज सुधारक ,समाजसेवी झारखंड अगल राज्य की लडाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाले रांची हिन्दपीडी निवासी हाजी उमर इदरीसी का आज अंजुमन मुसाफ़िर खाना में संयोजक मंडली के द्वारा बुके और हार पहना कर स्वागत एवं बधाई दिया! स्वागत करने वाले मे मुख्य रूप से नौशाद आलम अंसारी,मुफ्ती अजहर कासमी ,शकील अहमद,रजाउल हक अंसारी,प्रवेज आलम,अतीकुर रहमान,शोएब अंसारी,सरफराज अहमद,राशिद जमील, लहू बोलेगा के संयोजक नदीम खान व अन्य लोग शामिल थे ! भवदीय नौशाद आलम अंसारी 9835133353
0 Comments