अखाड़ाधारियों के साथ उपायुक्त एवं एसएसपी की बैठक

 


अखाड़ाधारियों के साथ उपायुक्त एवं एसएसपी की बैठक

श्री महावीर मंडल राँची , श्री महावीर मंडल डोरंडा एवं श्री महावीर मंडल हिनू  के पदाधिकारियों , नेतृत्वकर्ताओ एवं अखाड़ाधारियों के साथ उपायुक्त राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा एवं एसएसपी राँची श्री कौशल किशोर  की बैठक 



आज दिनांक 14/03/2023 को श्री रामनवमी मोहत्सव को सफल बनाने के लिए श्री महावीर मंडल राँची , श्री महावीर मंडल डोरंडा एवं श्री महावीर मंडल हिनू  के पदाधिकारियों , नेतृत्वकर्ताओ एवं अखाड़ाधारियों का प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा एवं एसएसपी राँची श्री कौशल किशोर  के साथ बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में सभी अखाड़ाधारियों ने वर्तमान में श्री रामनवमी मोहत्सव में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया।
बैठक में प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि 
1. सभी अखाड़ो एवं मंदिरों में साफ सफाई एवं बिजली व्यवस्था की जाए ।
2. शोभायात्रा के मुख्य मार्ग में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त एवं ब्रैकेटिंग की जाए ।
3. अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता के आयोजन में भाग लेने जा रहे खेलाड़ियो के लिए सुरक्षा का इंतजाम की जाए ।


उपायुक्त राँची एवं एसएसपी राँची ने सभी अखाड़ाधारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं समस्याओं के समाधान का विश्वास दिलाया ।


बैठक में राजीव रंजन मिश्रा , रामधन बर्मन , ललित ओझा , अशोक पुरोहित , संजय पोद्दार , राज किशोर , अर्जुन गिरी , नकुल तिर्की , गोपक पारीक , राज किशोर , कैलाश केसरी, लंकेश सिंह , राहुल सिन्हा चंकी ,डॉ जीवधन प्रसाद , सुनील सहाय  , प्रकाश चंद्र सिन्हा , मुन्ना अग्गरवाल , सुरेश यादव  , युवराज पासवान, ज्योति शंकर साहू , बजरंग वर्मा  , अमरदीप साहू ,प्रकाश साहू , प्रदीप साहू ,पप्पू सिंह , सहित दर्जनों अखाड़ाधारी उपस्थित थे ।


भवदीय
अशोक पुरोहित
अध्यक्ष
श्री महावीर मंडल राँची
मो 9835196684

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image