वैश्य मोर्चा की कोर कमिटि की बैठक आयोजित, वैश्यों की उपेक्षा पर नाराजगी जताई
आज 17 मार्च को रांची के रेडियम रोड़ स्थित होटल आलोका के सभागार में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कोर कमिटि की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं संचालन प्रधान महासचिव बीरेन्द्र कुमार ने किया. बैठक में राज्य सरकार एवं सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा वैश्यों की उपेक्षा पर काफी नाराजगी व्यक्त की गयी. कहा गया कि 40% आबादी वाले वैश्य समाज के लिए सरकार जरा भी चिंता नहीं कर रही है. सबसे दुःखद बात तो यह है कि सत्तारूढ़ गठबंधन में वैश्य कोटे से विधायक, सांसद और मंत्री बने लोग भी अपने समाज के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं. बैठक में तय किया गया कि 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया के जयंती पर रांची के आलोका सभागार में 'आरक्षण बढ़ाओ-रोजगार दो' सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई जाएगी.
इस बैठक में वीडियो कालिंग के जरिए कार्यकारी अध्यक्ष रेखा मंडल ने अपनी बात रखी, जबकि हीरानाथ साहु, वरीय उपाध्यक्ष रामसेवक प्रसाद, केंद्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण साहु, उप-प्रधान महासचिव इंदु भूषण गुप्ता, केंद्रीय महासचिव कपिल प्रसाद साहु, केंद्रीय सचिव गुड्डू साहा, संगठन सचिव अनिल वैश्य, जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साहु, महिला मोर्चा कार्यकारी अध्यक्ष नम्रता सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष हलधर साहु, करण कुमार मुख्य रूप से बैठक में उपस्थित थे. ~ भवदीय ~ *महेश्वर साहु* केंद्रीय अध्यक्ष *झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा*
0 Comments