अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने वीरांगनाओं को किया सम्मानित

 


अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने वीरांगनाओं को किया सम्मानित 

स्वागत शिविर में श्रद्धालुओं के बीच शर्बत, चना, गुड़ व हलुआ वितरित
      विशेष संवाददाता
 --------------------------------
जमशेदपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की झारखंड प्रदेश इकाई के सौजन्य से प्रदेश संगठन सचिव संजय सिंह गुड्डू के नेतृत्व में  महावीरी झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान कदमा में सेवा शिविर लगाया गया। इस दौरान अतिथि के रुप में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ. एमएस सिंह मानस, प्रदेश युवा महामंत्री समरेश, युवा  जिलाध्यक्ष देवांश शेखर, अनादि सिंह मौजूद थे।
सेवा शिविर में विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन की पदधारियों को सम्मानित किया गया। 



  इस अवसर पर प्रभा सिंह, मंजू सिंह, ज्ञान्ती सिंह, सरोज सिंह, उषा सिंह, विद्या सिंह, उषा किरण सिंह, पुष्पा देवी और नीलम सिंह को भगवा वस्त्र प्रदान कर  सम्मानित किया गया। 
 वहीं, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सेवा शिविर में झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं के बीच शर्बत, चना, गुड़ और हलुआ का वितरण किया गया। 
  इस आयोजन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदधारियों के साथ-साथ वीरांगनाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image