माई छोटा स्कूल ने काली स्थान रोड में फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन किया

 



माई छोटा स्कूल ने काली स्थान रोड में फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन किया

रांची : राजधानी के काली स्थान रोड पर स्थित फिदा बिल्डिंग में माई छोटा स्कूल के तत्वावधान में ऐतवार को  निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की गई.कैमप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रूमाना रहमान,डाक्टर उजमा इरफान और शीशु रोग विशेषज्ञ डॉ इबरार आलम ने योगदान दिया।ऐ रहमान ने बुके दे कर मेहमानों का स्वागत किया। कारी क्रम का उद्घाटन स्कुल के डायरेक्टर फौजीया रहमान ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

माई छोटा स्कूल के डायरेक्टर फौजीया रहमान ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे सेवा प्रकल्प कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने आए लोगों ने कहा कि निशुल्क इस स्वास्थ्य शिविर में बड़े ही सहजता से डॉक्टर ने बात की. परेशानी पूछी और निशुल्क दवा उपलब्ध हुई. इस तरह के स्वास्थ्य शिविर होते रहने चाहिए. इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी सहायता मिलती है.डॉ इबरार आलम ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना

 एक पुण्य का काम है. ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए ऐसे शिविर वरदान साबित होते हैं. कुछ मरीजों को चिन्हित किया गया है जिनका इलाज पुनदाग स्थित मन्नत अस्पताल में निशुल्क करवाया जाएगा.।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image