आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का शैक्षणिक टूर आयोजित, मेधा डेयरी का किया भ्रमण

 


विशेष संवाददाता 
रांची। आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग ने शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया, जिसमें होटल प्रबंधन विभाग एवं बायोटेक्नोलॉजी के छात्र एवं छात्राओं ने मेधा डेयरी, रांची का भ्रमण किया। मेधा डेयरी की उत्पाद को कैसे बाजार में पहुंचाया जाता है? किस प्रकार से उत्पाद तैयार किया जाता है। छात्र-छात्राओं ने इसका बारीकी से अध्ययन किया।
मेधा डेयरी के सेल्स एवं मार्केटिंग हेड अमृतेश कुमार सिन्हा ने बताया कि घर-घर तक दूध पहुंचाने का जिम्मा उठाने वाली मेधा डेयरी की स्थापना 2014 में हुई ।


शैक्षिक भ्रमण के दौरान दीपक बी सिंह एडमिन एंड एचआर ने बताया कि मिल्क टैंकर से ठंडा दूध फैक्ट्री में लाया जाता है और फिर उसका वजन लिया जाता है। आधुनिक मशीन द्वारा दूध की गुणवत्ता की जांच की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि पैकेट के दूध में कोई केमिकल नहीं मिलाया जाता है। नुकसानदायक बैक्टीरिया को मार दिया जाता है। पैकेट का दूध केमिकल रहित होता है इस प्रकार दूध को शुद्ध बनाया जाता है। शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्र एवं छात्राओं ने मेधा डेयरी के दूध के अतिरिक्त अन्य उत्पाद जैसे दही, पनीर, लस्सी, आइसक्रीम, गुलाब, जामुन इत्यादि कैसे बनाए जाते हैं, इसकी भी जानकारी प्राप्त की। शैक्षिक भ्रमण की टीम का नेतृत्व होटल प्रबंधन विभाग के सहायक प्रोफेसर अलका उरांव ने किया। साथ ही उनके सहयोगी के रूप में सहायक प्रो.शमीक चटर्जी एवं संजय प्रसाद रहे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image