मुस्लिम समुदाय के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित एदार ए शरीया जागरुकता सह समाज सुधारक अधिवेशन का चौथा चरण मई के अंतिम सप्ताह में गढवा से हो रही है शुरूआत

 



मुस्लिम समुदाय के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित एदार ए शरीया जागरुकता सह समाज सुधारक अधिवेशन का चौथा चरण मई के अंतिम सप्ताह में गढवा से हो रही है शुरूआत


रांची:- एदार ए शरीया झारखंड के तत्वाधान में खांवकाह मुनअमीया मजहरीया में सज्जादानशीं मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली की अध्यक्षता में बैठक हुवी जिस का संचालन एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने किया ,बैठक में सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष मौलाना डॉक्टर ताजुद्दीन, सचिव अकीलुर रहमान, मौलाना फारुक मिस्बाही, मौलाना आफताब जिया, मौलाना आबिद रजा, मो. मौलाना डॉक्टर गुलाम हैदर अली, मौलाना वारिस जमाल, मौलाना दिलदार मिस्बाही,मौलाना अवैस रजा फसीही, प्रोफेसर इरशाद अहमद खान, हाजी सईद कौसर आदी उपस्थित थे। बैठक में केंद्रीय एदार ए शरीया के निर्देश के बाद निर्णय लिया गया की मुस्लिम समुदाय के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित गत 13 दिसंबर 2022 से बिहार, झारखंड, बंगाल, उडीसा के प्रत्येक जिले में चरणवार "एदार ए शरीया जागरुकता अभियान सह समाज सुधारक अधिवेशन "हो रहा है जिसे रमजानुल मुबारक के मद्देनजर एक महीने के लिए रोक दिया गया था। तहरीक का तीसरा चरण सफलता पूर्वक सम्पन्न हो चुका है अब चौथा चरण मई 2023 के अंतिम सप्ताह में गढवा जिला से प्रारम्भ हो रहा है। पूर्व सांसद केंद्रीय एदार ए शरीया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसुल बलयावी के नेतृत्व में चारो राज्यों में अधिवेशन हो रहे हैं। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार एदार ए शरीया के चौथे चरण में गढवा, डाल्टेनगंज, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रामगढ़, फुसरो बेरमो और गिरिडीह शामिल है। इस अधिवेशन की तैयारीयां शुरू कर दी गई हैं जिस में देश के सर्वोच्च धार्मिक विद्वान, पीर, उलेमा, शाएर और स्कॉलर भाग लेंगे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image