खत्म तरावीह पर मांगी देश और राज्य की खुशहाली, हिंदू मुस्लिम में आपसी मोहब्बत की दुआ

 


तालाटांड़ के कई मस्जिदो में खत्म तरावीह

रांची: मस्जिद ए आला हजरत तालाटांड़ पतरातु में खत्म तरावीह का आयोजन किया गया। खत्म तरावीह की नमाज़ में अकीदतमंदो की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मस्जिदों में मिलादुन्नबी का आयोजन कर मुल्क मैं अमन चैन खुशहाली व तरक्की, हिंदू मुस्लिम में मोहब्बत के लिए दुआ मांगी गई। उलेमा ने कहा कि पाक रमजान महीने में हर मुसलमान को ज्यादा से ज्यादा वक्त नेकी में गुजारना चाहिए। जितना हो सके तहज्जुद की नमाज पढ़कर दुआ करनी चाहिए। सेहरी और नमाज़ के बाद कुरान शरीफ की तिलावत करनी चाहिए। तरावीह हाफिज शाहिद हजारीबागवी के द्वारा पढ़ाया गया। 


मौके पर मौलाना बशीरुद्दीन, मौलाना मोहम्मद रजा, असरूद्दीन अंसारी, हाफिज हारून, हाजी शहादत,अब्दुल रउफ, शाहिद अफरीदी, नासिर, तारिक रजा, आरिफ रजा, शमशेर आलम, खलील चौकीदार, परवेज आलम, वारिस, तनवीर, तौफीक, मुबारक, तौकीर, एहसान अंसारी, कादिर अंसारी, फारुक अंसारी समेत फैजान मुस्तफा कमिटी के सभी सदस्य, पदाधिकारी समेत आसपास के सैंकड़ों लोग शामिल थे। 

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image