नन्हे रोजेदार रोजा रख राज्य की खुशहाली की मांग रहे दुआ रांची: कहते हैं जब जागो तभी सवेरा। ईश्वर से प्रेम और इबादत के लिए कोई उम्र नहीं होती। रमजान माह में रोजेदारो के साथ नन्हे रोजेदार रोजा रखकर ईश्वर की इबादत कर रहे हैं। और राज्य की तरक्की, खुशहाली की दुआ मांग रहे हैं। बिशप स्कॉट स्कूल की छत्रा जिशू राज स्कूल के साथ साथ रोजा भी रख रही है। जिशू कहती है कि रोजा रखने से बहुत फायदा है। अम्मी अब्बु कहते हैं की रोजेदार की दुआ अल्लाह कुबूल करते है। इस लिए हम रोजा रखकर अपने लिए घर वालो के लिए राज्य की खुशहाली की दुआ करते हैं। ज्ञात हो कि जिशू राज झारखंड के प्रख्यात गैस्ट्रोलॉजिसट जनरल फिजिशियन डॉ एम हसनैन की पुत्री हैं। उलेमा से सुना है कि बच्चे अपने घर से ही सीखते हैं।
0 Comments