शहरो रमज़ानल्लजी़ उनज़ेला फीहिल क़ुरआन ' रमजान वह महीना है जिसमें क़ुरआन नाज़िल हुआ: मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी
सरपरस्त एदारा- ए- शरीया मो. सईद के निवास स्थान पर मो. सईद की सरपरस्ती व रांची पब्लिक स्कूल के डाईरेक्टर मो. तौहीद की निगरानी में मुफ्ती फैजुल्लाह मिसबाह की इमामत में रमज़ान की दसवीं तारीख को खत्म क़ुरआन अदा करते हुए तरावीह की नमाज़ अदा की गई I प्रत्येक दिन के तरावीह की नमाज़ के बाद मुफ्ती फैजुल्लाह मिसबाह द्वारा पढ़े गए कु़रआन के आयात का उर्दू में अनुवाद कर उसे अवाम को बताया जाना एवं समाज को अच्छी सीख देना एक अनूठा पहल साबित हुआ जिसे सभी ने काफी सराहा I उक्त अवसर पर एदारा- ए- शरीया झारखण्ड के नाजिम आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी मुख्य अतिथि के रूप में पंचगाना नमाज व रमजान के माह में पढ़े जाने वाले तरावीह की नमाज़ पर विस्तार से बताते हुए कुरआन शरीफ के एक आयत को कोड करते हुए कहा की शहरो रमज़ानल्लजी़ उनजे़ला फीहिल क़ुरआन , श्री रिजवी ने कहा कि रमज़ान वह मुकद्दस व पवित्र महीना है जिस महीने में क़ुरआन नाज़िल हुआ I श्री रिजवी ने रमजान को बरकत, रहमत व मगफिरत का महीना बताते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा इबादत करने व एक दूसरे की भलाई करने की बात कही एवं कहा कि ईद की चांद नजर आने तक लोग तरावीह की नमाज अदा करते रहें Iमौलाना शेर मोहम्मद कादरी ने नात पढ़कर सभी को उत्साहित कर दिया I उलेमाओं द्वारा सामूहिक दुआ में तमाम लोगों के साथ साथ राज्य एवं मुल्क की सलामती के लिए दुआ की गई एवं तरावीह की नमाज पढ़ाने वाले मुफ्ती फैजुल्लाह मिसबाही को मो. तौहीद ने नजराना पेश किया I
उक्त अवसर पर कारी अय्यूब, मौलाना शम्स तबरेज़, मौलाना नेजामुद्दीन, मौलाना शेर मोहम्मद कादरी, अकीलुर्रहमान, मो. इसलाम, मौलाना आफताब जेया, मौलाना शादाब मंजर, मो.तौहीद, मो. आफताब, मो. महजूद,अब्दुल कादिर रब्बानी, मो. इसलाम इदरीसी,मो. एकराम, मो. हुसैन, मो.अशरफ,मो. परवेज, मो.नौशाद, सोनू, बब्लू, बब्लू खान, फिरोज, इजहार, मो. इमरान, खालिद उमर, मो. मोख्तार,मोजाहिद, मो.शमसाद,मो. मकसूद, सलमान, इमतेयाज आलम सोनू, जहांगीर आलम ( जुम्मन) सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे I उक्त आशय की जानकारी सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान एवं प्रवक्ता मो. इसलाम ने संयुक्त रूप से दी I मो. इसलाम- प्रवक्ता, 7903259771 अकीलुर्रहमान- महासचिव 9835130183 सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी रांची
0 Comments