ईद उल फित्र का चांद देखने की भर पूर कोशिश करें। एदार ए शरीया झारखंड



चांद मामले में काजीयाने शरीयत के ही फैसले सर्वोपरि 


रांची :- एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि दिनांक 21 अप्रैल 2023दिन जुमा को माहे रमजानुल मुबारक 1444 हिजरी की 29 तारीख है जिस में पवित्र ईद उल फित्र का चांद नजर आने की संभावना है।और सभी धार्मिक कार्यक्रम व एबादतें चांद की तारीख के अनुसार सम्पन्न होते हैं।अत:चांद देखने की भर पूर कोशिश करें अगर कहीं चांद नजर आ जाए तो दारुलकजा एदार ए शरीया झारखंड इसलामी मरकज हिंद पीडी रांची को सुचित करें साथ ही अपने सम्बंधित जिला में काइम जिला या एलाकाई रूयते हेलाल केंद्र(राज्य के 65 स्थानों में अवस्थित में से किसी भी एक ) के जिम्मेदार आलिमे दीन को खबर करें ताकि जरूरत पडने पर शरई शहादत हासिल की जा सके। 21 अप्रैल  अलविदा जुमा को चांद देखने के लिए काजीयाने शरीयत व उलेमा ए केराम दरगाह हजरत कुतुबददीन रेसालदार डोरनडा रांची में मौजूद रहेंगे। चांद देखने के लिए एदार ए शरीया झारखंड ने राज्य भर में बडी व्यवस्था की है, एदार ए शरीया झारखंड रांची से सम्पर्क के लिए निम्न मोबाईल नम्बर हैं, 
6202583475/9835553380/9199780992/9771338239/9934137121/
9801370638/9939235678/7070207995/7366854786/9334427997/9304411329/9835365215/9199883085/9693974786/8862981017/6202583475/9835130183/9835126780/


मौलाना कुतुबिद्दीन रिजवी
6202583475

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image