वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ को सहयोग करने का किया अनुरोध
विशेष संवाददाता रांची। झारखंड प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता एवं युवा नेता सागर कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ट्विटर पर संदेश भेज कर जाने-माने पत्रकार सुनील सौरभ के इलाज में सहयोग करने हेतु आग्रह किया है। श्री कुमार ने अपने संदेश में मुख्यमंत्री से कहा है कि श्री सौरभ वर्तमान में किडनी के रोग से ग्रसित हैं और पारस अस्पताल, पटना में भर्ती हैं। उनके इलाज में होते खर्च को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से यथोचित सहयोग करने का अनुरोध किया है। उन्होंने श्री सौरभ के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।
0 Comments