रांची: रमजानुल मुबारक महीने पर बात करते हुए सामाजिक संस्था आम जनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष एजाज गद्दी ने कहा कि हमने उलेमा से सुना है कि पैगम्बर इस्लाम हज़रत मोहम्मद (स.) ने कहा कि अल्लाह पाक का फरमाने है कि तीन व्यक्ति ऐसे हैं जिनका मैं कयामत के दिन माफ़ नहीं करूंगा। पहला वह व्यक्ति जिसने मेरे नाम पर कसम खाई और वादा पूरा न किया। दूसरा वह व्यक्ति जिसने किसी आजाद इंसान को बेचकर उसका पैसा खाया, उसको गुलाम बनाया। तीसरा वह व्यक्ति के बारे में पैगंबर (स.) कहते हैं की जिसने किसी मजदूर श्रमिक से काम कराया, लेकिन उसका पारिश्रमिक मजदूरी नहीं दिया। उन्होंने फरमाया, मजदूर की मजदूरी उसके पसीने सूखने से पहले पहले अदा कर दो। चूंकि यह रमजान का महीना है, इस माह में एक अमल का सत्तर गुना सवाब होता है, इसलिए इन नेकियों का हमें विशेष ध्यान देना चाहिए। इस महीना में मौसम दयाशील रहता है। ऐसा महीना है, जिसमें नेकियों को कई गुना बढ़ा दिया जाता है। जन्नतों के द्वार खोल दिए जाते हैं, जहन्नम के द्वार बंद कर दिए जाते हैं। तथा इसमें पापियों और बुराई करने वालों का अल्लाह के पास तौबा स्वीकार किया जाता है। इस महीने का पहला भाग रहमत का, मध्य भाग क्षमा का और अंतिम भाग जहन्नम से मुक्ति का है। इसलिए जहां तक संभव हो सके इस माहे मुबारक महीने का कद्र करे। एजाज गद्दी अध्यक्ष आम जनता हेल्पलाइन
0 Comments