भव्य ईद मिलन समारोह, अतिथियों का ऐसा स्वागत की

 


रांची: सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी राँची के सरपरसत मो सईद के द्वारा आवासीय परिसर में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। ईद मिलन समारोह में पहुँचे कई राजनीतिक, समाजिक एवं प्रशासनिक अधिकारी। जिसकी अगुआई सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महा सचिव अकील उर रहमान,मो इसलाम, मो तौहीद ,महजूद खलीफा ,अफताब आलम ने किया।

 समारोह में मुख्य रूप से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय,राज्य सभा सांसद महुआ माझी, डी जे पी अनूप बरथर्रे,उपयुक्त राहुल कुमार सिंन्हा, एसएसपी किशोर कौशल, प्रो अजित सहाय, महावीर मण्डल के जय सिंह यादव,राजीव रंजन मिश्रा ,डॉ असलम परवेज़,सगर कुमार,दुर्गा बाड़ी के प्रदीप कुमार बाबू,कांग्रेस नेता दीपू सिन्हा, पूर्व पार्षद राजन बर्मा, मो सरफ़राज़,इश्तेयाक आलम,नवीन चंचल,मोहित कुमार माझी, इदरीसी समाज के इस्लाम इदरीसी, खालिद उमर,मनवार हुसैन भुट्टो,इस्लामी मर्कज़ के कारी अयूब,हाफिज मोजिब,अब्दुल कादिर रब्बानी, जमील उर्फ सोनू, मुजाहिद, सभी का स्वागत कमिटी द्वारा साफा, बुके टोपी भेट कर सम्मानित किया गया।

 एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की। इस समारोह में बड़ी तादात में लोगों ने शिरकत की। इस समारोह को सफल बनाने में मो तौफीक,की अहम भूमिका  रही कार्यक्रम में रांची के प्रखायत जनरल फिजिशियन डॉक्टर मो हुसैन, मो अशरफ, मो फ़िरोज, परवेज़ आलम,मो नईम ,सुहेल सईद,मंजूर आलम मो नौशाद, मो शमशाद,मो सरफ़राज़,मो मक़सूद ,मो मोजाहिद,मो इजहार,ने अपना भरपूर सहयोग दिया।


सभी ने कहा सईद भाई रांची में रहते है तो उसका रौनक कुछ और दिखता है। 
दर्जनों संस्था के संरक्षक मो सईद जब रांची में रहते है तो कोई भी त्यौहार हो उसका रौनक कुछ और ही होता है। सभी ने एम सईद से हाथ मिलाकर उनको ईद की मुबारकबाद दी।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image