अपना घर ओल्ड एज होम में वृद्धजनों के बीच वस्त्र और फल वितरित

 


 वरीय संवाददाता

रांची। सामाजिक संस्था श्रीरामकृष्ण सेवा संघ के तत्वावधान में रविवार को समाजसेवी प्रेमशंकर व उनके पुत्र पीयूष और ऋषभ के सौजन्य से माता मनोरमा देवी की स्मृति में सिंह मोड़ लटमा रोड स्थित ओल्ड एज होम 'अपना घर' में वृद्धजनों के बीच वस्त्र एवं फल वितरित किए गए।


 इस मौके पर समाजसेवी तुषार कांति शीट ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म है। पीड़ितों व जरूरतमंदों की सेवा के प्रति सामाजिक कार्यकर्ताओं और समाजसेवी संगठनों को बढ़-चढ़कर सहभागिता निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा पुण्य का कार्य है, इससे सुखद अनुभूति होती है। इसके तहत रविवार को समाजसेवी प्रेमशंकर व उनके पुत्रों के सौजन्य से ओल्ड एज होम के वृद्धजनों के बीच वस्त्र एवं फल का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी अरुण सिन्हा, श्री रामकृष्ण सेवा संघ के तन्मय मुखर्जी सहित अन्य उपस्थित थे। इस पुनीत कार्य के लिए ओल्ड एज होम की व्यवस्थापिका सिस्टर एम्मा ने समाजसेवियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image