डॉ मुजफ्फर हुसैन के पिता का इंतकाल, मंगलवार को किया जायेगा सुपुर्द ए खाक प्रसिद्ध पत्रकार, शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ मुजफ्फर हुसैन के पिता रफीक मियां का सोमवार असर अजान के बाद इंतकाल हो गया। वह 75 वर्ष के थे। गत शुक्रवार शाम को अचानक उन्हें उल्टी आई थी और इसके बाद उन्हें रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां हाई ब्लड प्रेशर से सिर के नस फटने की शिकायत कहकर चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू किया था। रविवार सुबह 11 बजे तक वे रिम्स मेडिसिन विभाग में इलाजरत रहे। इसके बाद चिकित्सकों ने घर ले जाने की सलाह दी। इस बीच वह जिंदगी की जंग लड़ते रहे। अंततः सोमवार को वह जिंदगी की जंग हार गए। अपने पीछे वह पांच पुत्रियों एवं एक पुत्र समेत नाती-पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। मंगलवार दोपहर 3 बजे डोरंडा कब्रिस्तान में उन्हें इस्लामी रीति रिवाज के अनुसार सुपुर्द ए खाक किया जायेगा। उनके इंतकाल से मोहम्मद शाहिद अय्यूबी, मोहम्मद जबीउल्लाह प्रेस जगत के फैसल शहजाद, सैयद अशफाक, अदिल रशीद, परवेज कुरेशी, फिरोज जिलानी, शहरोज कमर, शाहीन अहमद, सरफराज कुरैशी, गुलाम शाहिद, अकील उर रहमान, हाजी मुख्तार, इबरार अहमद, डॉक्टर तारिक, जाहिद, तनवीर, इकबाल इमाम, आजम अहमद, एजाज गद्दी, मौलाना सैयद तहजीबुल हसन, मुफ्ती क़मर आलम, शाह उमैर, मो फारुक, हाजी जाकिर, रमजान कुरैशी, समेत परिजन, दोस्त एवं रिश्तेदारों ने दुख जताया है।
0 Comments