खानकाह मजहरिया मुनअमिया मे ईद मिलन समारोह का आयोजन

 


लोगो ने एक दूसरे से गले मिल कर दी ईद की बधाई
 रांची। प्रेम और भाईचारगी का संदेश देते हुए खानकाह मजहरिया मुनअमिया फिरदौस नगर डोरंडा मे खानकाह के सज्जादा नशी मौलाना सैय्यद शाह अल्कमा शिबली कादरी ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमे सैकड़ों की संख्या मे लोगो ने शिरकत किया और एक दूसरे से गले मिल कार ईद की मुबारकबाद और बधाई दिया।वही मौके पर पहुंचे समाजसेवी आजम अहमद को खानकाह के सज्जादा नशी अल्कमा शिबली कादरी ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। मौके पर सैय्यद मौलाना अल्कमा शिबली कादरी ने कहा कि ईद आपसी सौहार्द और भाईचारे का पर्व है अतः ऐसे मिलन समारोह के आयोजन से लोगो के बीच से दूरियां घटती है और आपस मे नज़दीकियां और मुहब्बत बढ़ती है। लोग अपने घरों मे गरीब,यतीम और असहाय लोगों को भी बुला कर इज्जत दें और उन्हे भी ईद का सेवई खिलाएं और ईद का तोहफे दे। लोगो के साथ आपसी भाईचारगी और मोहब्बत पेश करे। मौके पर वार्ड 49 पार्षद जमीला खातून,शाहिद खान, कामरान, मो कमरू, मो नेयाज,
 फारूक इदरीसी,अशरफ रजा, मौलाना इसराइल खालिद,नसीम आदि थे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image