ईद समस्त मानवता के लिए खुशियाँ, अमन और भाईचारे का पैगाम लाती है : उर्दू शिक्षक संघ


गले लगकर एक दूसरे को दी मुबारकबाद
राँची, दिनांक, 24/04/23, झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन केंद्रीय कार्यालय में किया गया l जिसमे विभिन्न शिक्षक संगठनों के राज्य प्रतिनिधियों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, झारखंड स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोशिएशन, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ +2 संवर्ग एव्ं आयोजनकर्ता झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ शामिल थे l
झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के महासचिव अमीन अहमद, नाज़िम अशरफ, मकसूद जफर हादी, मोo फखरुद्दीन, शहज़ाद अनवर द्वारा विशिष्ट अतिथि आशुतोष कुमार, विजय बहादुर सिंह, अरुण कुमार दास, मंगलेश्वर उराँव, र्डॉo सुधांशु कुमार सिंह, एव्ं अन्य को साफा पहनाकर स्वागत किया गया और एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई दी गई साथ ही मीठी सेवईयाँ खिलाकर ईद की खुशियाँ बांटी गई l
महासचिव अमीन अहमद नें कहा कि ईद हमारे लिए ख़ुशियों के साथ साथ समस्त मानव जीवन के लिए अमन और भाईचारे का पैगाम लाती है l इस मौके पर सभी शिक्षक संगठन के साथियों ने अनेकता में एकता का परिचय देते हुए शिक्षा हित में कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का संकल्प लिएl साथ ही साथ राज्य के छात्र, शिक्षक एव्ं शिक्षा हित में विभाग के कार्यों की समीक्षा करते कार्ययोजना बनाई गई l
भवदीय
शहज़ाद अनवर
प्रदेश प्रवक्ता
झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ l

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image