पीएम समेत नेताओं की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में इटकी से युवक गिरफ्तार

 



पीएम समेत नेताओं की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में इटकी से युवक गिरफ्तार

Ranchi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं की तस्वीर लगाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में इटकी के युवक को पकड़ा गया है. शुक्रवार को महाराष्ट्र पुलिस ने छापेमारी कर इटकी थाना क्षेत्र से शमीम जावेद अंसारी को गिरफ्तार किया है. शमीम SF FUN क्लब के नाम से यू ट्यूब चैनल चलाता है. उसके खिलाफ महाराष्ट्र के बीजेपी सांसद ने पुणे के निगड़ी थाने में एफआईआर दर्ज करवायी है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इटकी निवासी शमीम जावेद अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस की सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित कई वीवीआईपी की तस्वीरों को एडिट कर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद महाराष्ट्र में बीजेपी सांसद ने एफआईआर दर्ज करवाई है. आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67, 68 और भादवि 295 की धारा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू हुई. जानकारी इकट्ठा करने के बाद महाराष्ट्र पुलिस की टीम रांची पहुंची. इटकी थाने के सहयोग से शमीम जावेद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image