आज एकरा मस्ज़िद चौक,मेन रोड़, रांची में रक्तदान शिविर वातानुकूलित बस में लगाया गया,जिसका उदघाटन झारखंड आंदोलनकारी इमरान अंसारी,झारखंड आंदोलनकारी मो ज़ुबैर, स्थानीय संपादक फ़ारूक़ी तंज़ीम के ग़ुलाम शाहिद एवं सत्य भारती कोनका रोड़ के मेराज़ अंसारी ने किया..सभी उद्घाटनकर्ता को शॉल देकर सम्मानित किया गया.रक्तदान शिविर में कुल 10 यूनिट रक्तदान सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची को समर्पित किया गया,04 यूनिट ब्लड अतिरिक्त रिजेक्ट हुआ(अतिरिक्त कारणों के साथ-साथ बीमारी की दवाइयों के सेवन की वजह से) पहला रक्तदान मो करीम खान"सनम" एवं अंतिम सयैद नमन अख़्तर ने किया.
फूटपाथ दुकानदार के नेता मो इसहाक़"बब्लू",विनय कुमार दास,राजेश प्रसाद चौरसिया,सतीश ठाकुर ने किया साथ ही शम्स तबरेज़,तौसीफ़ खान,अतिकुर रहमान,मो परवेज़ ने रक्तदान किया.
सभी उद्घाटनकर्ता ने लहू बोलेगा संस्था के मानवीय-व्यवहारिक कार्यों को सराहा और लहू बोलेगा के अपील को स्वीकार करते हुए हमलोगों भी आपने स्तर से रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जल्द ही रक्तदान शिविर आपने आपने संगठन के माध्यम से मुहल्ले में लगाएंगे. कार्यक्रम में लहू बोलेगा के नदीम खान,इंजीनियर शाहनवाज अब्बास,मो आसिफ़,मो बब्बर,साज़िद उमर,मो मिनहाज,नौशाद अंसारी एवं सत्य भरती के मो मेराज़ अंसारी,शहज़ाद अख़्तर,मो फ़िरदौस,बाबला,मो नेसार,मो मंसूर,मो मुर्तुज़ा एवं टीम,आम जनता हेल्पलाइन के एज़ाज़ गद्दी,रिसालदार बाबा दरगाह के शोएब अंसारी सहित मो साज़िद अली,मो शाहबाज़,जमील गद्दी,रमज़ान क़ुरैशी,अदीब अशरफी,मो जुनैद शामिल थे. ........लहू बोलेगा संस्था,रांची........ (नदीम खान,संस्थापक,रक्तदान संगठन"लहू बोलेगा" संस्था,जनस्वास्थ्य पर कार्यरत, सामाजिक संगठन,रांची द्वारा जारी)
0 Comments