ग्लोबल इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड- 2023 से नवाजे गए समाजसेवी तुषार कांत शीट

 


 विशेष संवाददाता
रांची। शहर के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता और श्रीरामकृष्ण सेवा संघ के सहायक सचिव तुषार कांति शीट को ग्लोबल इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया है।
उन्हें यह सम्मान समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए एमटीटीवी न्यूज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक सुशील पाल एवं प्रबंध निदेशक आशीष व्यास द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।


 गौरतलब है कि श्री शीट समाज सेवा के क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं। विशेष रूप से कोरोना संक्रमण काल के दौरान उनकी सामाजिक गतिविधियां काफी सराहनीय रही है। जनहित के कार्यों के अलावा वह पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी समर्पित हैं।
उन्हें यह पुरस्कार मिलने पर डॉ.स्मिता डे, विवेक राय, आलोक मजूमदार, तन्मय मुखर्जी, राकेश सिंह, अरुण सिन्हा, तनय शीट, वरिष्ठ पत्रकार नवल किशोर सिंह, पत्रकार आदिल रशीद, सहित अन्य शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image