मरहबा ह्यूमन सोसाइटी का हज ट्रेनिंग कैंप 7 मई को, तस्लीम महल में

 


रांची: मरहबा ह्यूमन सोसाइटी की एक बैठक आज शाम सोसाइटी के सदर हाजी नूर अहमद के निवास स्थान में हुई जिसकी सदारत सदर हाजी नूर अहमद ने किया,बैठक में सभी मेंबरान की मौजूदगी में यह तय हुआ कि सोसाइटी के जानिब  से झारखंड से जाने वाले आजमीने हज के लिए रविवार 7 मई सुबह साढ़े 10 बजे से हज ट्रेनिंग कैंप का अयोजन किया जाएगा जिसमे आजमीने हज जो इस साल हज में जाने वाले है उन्हे हज से जुड़ी तमाम तरह की जानकारी दी जाएगी जिससे की आजमीनो को हज को हज के दौरान हज के अरकान को आसानी से किया जा सके,इस ट्रेनिंग कैंप में आजमीने हज को हज ट्रेनर के अलावा इमारत शरिया के क़ाज़ी ए शरीयत मुफ्ती अनवर क़ासमी साहब आजमीने हज को हज से जुड़ी तमाम बातों की जानकारी देंगे,इस ट्रेनिंग कैंप में बैंक के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे जो आजमिनो को सऊदी करेंसी रियाल से जुड़ी जानकारी देंगे,इसके अलावा फायर ब्रिगेड के लोग भी मौजूद रहेंगे जो किसी भी तरह की अनहोनी से अपने आप को बचाते हुए दूसरे की मदद कैसे करेंगे इसकी भी जानकारी इस ट्रेनिंग कैंप में दी जाएगी महिलाओं के लिए कैंप में अलग से इंतेजाम किया गया है,तमाम आजमीने हज से गुजारिश है कि वक्त पर आकर अपनी अपनी जगह ले लें,


         बैठक में नायब सदर हाजी शाहिद, डॉ असलम परवेज़,सचिव नेहाल अहमद, नैय्यर सहाबी,हाजी मूसा मल्लिक,आलम खान,शमशाद अनवर, अफशारुल आब्दीन,फिरोज आलम,परवेज़ अकरम,जहांगीर आलम,जियाउद्दीन साबरी,नजमुल आफरीन, शेख अनीस, कैसर एजाज़, मो फारूक,मौजूद थे,

                 नेहाल अहमद

          सचिव मरहबा ह्यूमन सोसाइटी

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image