वरिष्ठ झारखंड आंदोलनकारी,कार्टूनिस्ट, संरक्षक लहू बोलेगा के बशीर अहमद एवं शहर-ए-अवामी मो ख़लील की याद में आज रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क आंख जांच शिविर आयोजित

 


आज अंजुमन प्लाज़ा स्टैंड,मेन रोड़,रांची में वातानुकूलित बस में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ,जिसमें रेगुलर ब्लड डोनर ने 5 यूनिट ब्लड दिया, रक्तदान की शुरुआत लहू बोलेगा के नदीम खान के 31 वीं बार रक्तदान से हुई,लहू बोलेगा के मो आसिफ़ अहमद गुड्डू 14 वीं बार,नसीम खान 7वीं बार,इमरान रज़ा अंसारी एवं अंतिम रक्तदान मो बब्बर ने 40 वीं बार से अंतिम किया.
रक्तदान शिविर में नदीम खान,मो आसिफ़ अहमद गुड्डू,मो अकरम,मो बब्बर,तारिक मुजीबी,मो नौशाद,साज़िद उमर,नसीम खान,इमरान रज़ा अंसारी,मो हाशिम शामिल थे.


वहीं लहू बोलेगा संस्था एवं श्रेष्ठ नेत्रालय अस्पाताल, रांची के द्वारा निःशुल्क आँखों का जांच शिविर सामुदायिक भवन,इमारत नगर,लोअर बाज़ार,रांची में आयोजित हुई.
ऑंख जांच शिविर में 72 लोगों की जांच की गई जिसमें कुछ को दवा एवं चश्मा निःशुल्क वितरित किया गया.शिविर में आंखों में बच्चों,महिलाओं एवं पुरुषों में रौशनी की दिक्कत,चश्मा लगाने,एवं मोतियाबिंद पीड़ित के मामलें आएं थे.


शिविर में श्रेष्ठ नेत्रालय अस्पताल के आशुतोष सिंह,श्यामल जी एवं लहू बोलेगा संस्था के कार्यक्रम संयोजक शम्स तबरेज़ के नेतृत्व में हुई.
शिविर में मो नसीम,मो नौशाद,मो आज़ाद,मो अमीर,मो हसनैन,मो ख़ालिद मो सलमान एवं अन्य शामिल थे।
........लहू बोलेगा संस्था,रांची........
(नदीम खान,संस्थापक,लहू बोलेगा संस्था,रांची द्वारा जारी)


Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image