वस्तानिया फौकानिया का परीक्षा केंद्र मैट्रिक और इंटर परीक्षा के तर्ज पर गृह प्रखण्ड में किया जाय : उर्दू शिक्षक संघ


 राँची, दिनांक, 24/05/23,झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ नें राज्य में आयोजित होने वाली वस्तानिया / फौकानिया परीक्षा 2023 का परीक्षा केंद्र गृह प्रखण्ड में करने की मांग की हैl उक्त संदर्भ में झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव अमीन अहमद एवं मदरसा दारूल उलूम के प्राचार्य ज्याउल होदा इस्लाही द्वारा झारखंड अधिविद्ध परिषद के अध्यक्ष डॉ० अनील कुमार महतो एवं सचिव श्री महीप कुमार सिंह के समक्ष बात रखते हुए मदरसा बोर्ड परीक्षा का केंद्र गृह प्रखण्ड में करने की मांग की हैl ज्ञात हो कि पुरे राज्य से हजारों की संख्या में प्रत्येक वर्ष छात्र/छात्राएं उक्त परीक्षा में शामिल होते हैं, जिसमे लगभग 75 % छात्राएं परीक्षा में शामिल होती हैं l जून माह में आयोजित परीक्षा में भीषण गर्मी की आशंका को देखते हुए गृह प्रखण्ड के नजदीक के विधालय में परीक्षा केंद्र बनाया जाना बेहतर होगा l


    आज ही शिष्टमंडल में शामिल अमीन अहमद एवं ज्याउल् होदा इस्लाही नें जिला शिक्षा पदाधिकारी, राँची से मिलकर रातू प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम जाड़ी, बानापीढि में अवस्थित दारूल उलूम, इस्लाम नगर जो झारखंड अधिविद्ध परिषद से फौकानिया (मैट्रिक समतुल्य) स्तर तक मान्यता प्राप्त है, जिसका परीक्षा केंद्र गृह प्रखण्ड में करने के लिए छात्र/ छात्राओं द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी से परीक्षा केंद्र गृह प्रखण्ड में करने पर निर्णय लेने का आग्रह किया गया l उन्हें जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त मदरसा मे कुड़ु, चान्हों, मांडर, बूढ़मु एवं रातू के सुदूर बस्तियों से छात्र/ छात्राओं को कांके आने जाने में शारीरिक, आर्थिक एवं मानसिक कठिनाईओं का सामना करना पड़ेगा l
जिला शिक्षा पदाधिकारी नें मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्र हित में गृह प्रखण्ड में परीक्षा केंद्र किये जाने का आश्वासन दिया हैl

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image