कन्फर्म ट्रेन टिकट की अनुपलब्धता और महँगा हवाई सफर से जनता परेशान, जनहित में विकल्प पर काम करे रेलवे :- शशि भूषण राय


रांची-दिल्ली और अन्य रूटों पर बड़ी हवाई किराया और कन्फर्म ट्रेन टिकट की अनुपलब्धता से जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए,  वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री शशि भूषण राय ने दक्षिण पूर्व रेलवे डी०आर०एम से मुलाकात की एवं मौजूदा स्थिति में भारतीय रेलवे को विकल्प पर काम करने का सुझाव देते हुए , दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल द्वारा कुछ ठोस कदम उठाने की मांग की I 
उन्होंने कहा कि राँची के यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाए एवं सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए रांची राजधानी, गरीब रथ एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाए I
इसके आलावा कुछ साप्ताहिक ट्रेनों की आवाजाही के फेरों को सप्ताह में दो या तीन तक बढ़ाए, छात्र विशेष ट्रेन को कम रेल किराए पर चलाए एवं रांची और हटिया रेलवे स्टेशनों पर वरिष्ठ नागरिक यात्रियों और छात्र यात्रियों के लिए विशेष प्रतीक्षालय और हेल्प डेस्क की व्यवस्था हो।
श्री राय ने कहा कि ये बङी हुई हवाई यात्रा का किराया आम आदमी और मध्यम आय वर्ग के लिए काफी  असहज है I अभी जैसे-जैसे गर्मी की छुट्टियां नजदीक आ रही हैं और दिल्ली, एनसीआर, राजस्थान, दक्षिण भारतीय राज्यों और अन्य जगहों पर पढ़ने वाले झारखंड के कई विद्यार्थी छुट्टियों में घर लौटने के इच्छुक होंगे लेकिन उनके एवं अभिभावकों के लिए यह स्थिति काफी परेशान करने वालि है ।
आज भारतीय रेलवे को विकल्प बनते हुए आम आदमी की आकांक्षाओं पर काम करना चाहिए I

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image