आज दिनांक 21/05/ 2023 दिन रविवार को झारखंड आम आदमी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की एक बैठक झारखंड प्रदेश कार्यालय, हंस मार्ग रोड ,नियर सरना स्थल, कांके रांची में हुई l जिसकी अध्यक्षता दिनेश कुमार यादव, संचालन शैलेंद्र कुमार सुतार व धन्यवाद ज्ञापन सूबेदार एस एन सिंह जी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई (1) माननीय विधायक श्री राजेंद्र पाल गौतम जी के आगमन पर कार्यक्रम आयोजन की तैयारी के लिए चर्चा की गई। एवं आयोजन कमेटी बनायी गयी (2) आयोजन कमेटी का कोषाध्यक्ष श्री सूबेदार एस एन सिंह को नियुक्त किया गया। (3) साथ ही सभी जिलों से आयोजन के लिए लिए लोगों को चुना गया जो अपने अपने जिलों में लोगों को जोड़ने का काम करेंगे जिसमें (a) रांची से आलोक सरन जी (b) सिमड़ेगा से विनोद तिर्कि जी (c) गढ़वा से जयराम मेहता जी (d) गुमला से आनंद पॉल तीर्कि जी ललित एक्का एवं नदीम अंजुम जी (e) हजारीबाग से दिलेश्वर् महतो जी (f) धनबाद से md जुबैर (चाँद) जी (g) रामगढ़ से हरदयाल यादव् जी मनोज बेदिया जी सज्जाद आलम जी (h) जमशेदपुर से शैलेंद्र सुतार जी (I) गिरिडीह से दिनेश यादव जी (j) कोडरमा से सुधीर राम जी (k) बोकारो से बैजनाथ गोराय जी (4) इस मीटिंग में मुख्य रूप से लक्ष्मीनारायण मुंडा आलोक सरन, प्रवेश शहजाद अजय मेहता, सूबेदार एस एन सिंह, जयराम मेहता, क्रांति कारी सुशील,विनोद केरकेट्टा, दिनेश यादव, सोमा उराव, , प्रभात शर्मा, अशोक कुमार महतो,जुबैर चाँद, खुशियाल साहू, राजेश वर्मा, देलेश्वर् महतो, md इमाम, मनोज बेदिया, हरदयाल यादव, अनिरुध कुमार लखिन्द्र ठाकुर, चमन महतो, आवेक तिर्कि, शैलेंद्र सुतार, ललित एक्का, नदिम अँजुम, आखाउरी गनेश, वैजनाथ गोराय एवं सैकड़ों लोग झारखंड के सभी जिलों से उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी झारखंड आयोजन समिति आम आदमी पार्टी अजय मेहता
0 Comments