डीपीएस स्कूल की छात्रा अल्विका राज बालिका वर्ग में अपनी कक्षा की सेकंड टॉपर रहीं

 


सहपाठियों, शुभचिंतकों, परिजनों व रिश्तेदारों ने दी बधाई

 विशेष संवाददाता
-------------------------
रांची।  राजधानी के सेल टाउनशिप स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा एवं वसुंधरा क्रेस्ट अपार्टमेंट, रोड नंबर 10, पटेल नगर, हटिया निवासी जितेश कुमार प्रिंकल/ऋचा की सुपुत्री अल्विका राज  सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी कक्षा के बालिका वर्ग में सेकंड टॉपर रहीं। 
 अल्विका की इस शानदार सफलता पर उनके सहपाठियों, शुभचिंतकों, परिजनों व रिश्तेदारों ने बधाई दी है।
  अल्विका के पिता जितेश कुमार ने बताया कि बचपन से ही उनकी सुपुत्री पढ़ाई में अव्वल रही है। कुशाग्र बुद्धि अल्विका की प्रतिभा  निखारने में डीपीएस स्कूल के शिक्षकों की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण रही। 
 वहीं,अल्विका राज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि स्कूल में कुशल मार्गदर्शन और घर में माता-पिता का भरपूर सहयोग बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त करने में सहायक साबित हुआ। लगन व परिश्रम से सफलता मिली। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि बेहतर परिणाम पाने के लिए कड़ी मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image