अब कोलकाता से उड़ान भरेंगे झारखंड के हज यात्री, रांची से ट्रेन से जायेंगे कोलकाता

 


झारखंड के हज यात्रियों को ट्रेन से कोलकाता पहुंचाया जाएगा- डॉ इरफान अंसारी

रांची (गुलाम शाहिद) : गो फर्स्ट एयरलाइंस ने रांची से अपनी उड़ान का टेंडर रद्द कर दिया है. अब रांची से हज के लिए कोई उड़ान नहीं भरेगी. रांची के बजाय कोलकाता से सभी हज यात्रियों को उड़ान भरना होगा. इस बात का ऐलान हज कमेटी ने कर दिया है। इस बाबत शनिवार को हज हाउस रांची में मैराथन बैठक हुई जिसमें माननीय कल्याण मंत्री हाफिजउल हसन और हज कमिटी के चेयरमैन डॉक्टर इरफान अंसारी उपस्थित हुए। मौके पर झारखंड राज्य हज समिति के सदस्य मौलाना तहजीबुल हसन मोहम्मद अनवर कासमी मोहम्मद इकबाल आलम मोहम्मद मनीर आलम शेख बदरुद्दीन मौलाना मुफ्ती मोहम्मद फैजउल्लाह मिस्बाही एवं कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जियाउल अंसारी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।



। बैठक में कई प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा हुईं।अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन और हज कमेटी के चेयरमैन डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में कमेटी की हुई बैठक में कहा गया कि ट्रेन में अतिरिक्त बोगी लगाने को लेकर डीआरएम से कमेटी की वार्ता हो चुकी है। बैठक में यह भी तय किया गया कि हज यात्रियों के लिए हावड़ा स्टेशन में एक बस का भी इंतजाम किया जाएगा। उस बस से हज यात्रियों को कोलकाता हज भवन ले जाया जाएगा। हज यात्रियों के खाने- पीने का सारा इंतजाम हज कमेटी ही करेगी। चेयरमैन ने कहा कि हज यात्रियों को कोलकाता और जेद्दा भेजने के लिए कमेटी पूरी तरह से लगी हुई है। हज यात्रा के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने दिया जाएगा।हज कमेटी के चेयरमैन को स्टेटस बहाल करने पर भी बैठक में चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने कहा कि चेयरमैन को नियमानुसार मंत्री का दर्जा के अलावा मानदेय भी देना है, ताकि कमेटी सुचारू रूप से चल सके। बैठक में तय किया गया कि चेयरमैन को स्टेटस बहाल करने के लिए सरकार को कमेटी पत्र भेजेगी।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image